
जब अमरीश पुरी की चली गई थी याद्दाश्त:कहा- कौन हूं मैं, क्या कर रहा हूं? सेट पर मच गया था हड़कंप
एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग के दौरान कुछ देर के लिए अपनी याद्दाश्त खो दी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि अमरीश पुरी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। काजोल ने मैशेबल इंडिया को बताया, “अमरीश जी की भी याद्दाश्त चली गई थी। वो अजय के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें एक शॉट देना था जिसमें वो वॉटरफॉल के नीचे से निकलते हैं। वॉटरफॉल का दबाव बहुत ज्यादा होता है। अजय ने मुझे बताया था कि उनके सिर पर कोई पेडिंग नहीं थी। जब वो बाहर निकले तो उन्हें कुछ भी याद नहीं था।” काजोल ने आगे कहा, “वो पूछ रहे थे, ‘कौन हूं मैं? क्या कर रहा हूं?’ सेट पर सब लोग घबरा गए थे। करीब तीन घंटे बाद उनकी याद्दाश्त वापस आई।” उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनने में मजाकिया लग सकता है, लेकिन यह बहुत गंभीर था। बता दें कि अमरीश पुरी और अजय देवगन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इसमें ‘टार्जन: द वंडर कार’, ‘फूल और कांटे’, ‘हलचल’ और ‘गैर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि अमरीश पुरी को अजय बहुत पसंद थे। अमरीश पुरी 1980–90 के दशक में विलेन रोल के लिए फेमस थे। मिस्टर इंडिया में उनका ‘मोगैंबो’ किरदार आज भी याद किया जाता है। ‘विधाता’, ‘शक्ति’, ‘नागिना’, ‘करन-अर्जुन’, ‘घायल’, ‘गदर’ जैसी फिल्मों में उनके खलनायक किरदार खास रहे। अमरीश ने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया। विदेशी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया, जैसे ‘इंडियाना जोन्स’ में मोला राम और ‘गांधी’ में दादा अब्दुल्ला। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला। उन्होंने ‘फूल और कांटे’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘विरासत’ जैसी फिल्मों में पॉजिटिव रोल भी निभाए।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 29 Jun 2025 01:31 PM (IST)