
अमिताभ बच्चन को ‘पापड़ वाला’ समझ बैठीं डेनमार्क की इंफ्लुएंसर:बोलीं- ये बहुत अच्छा पापड़ बनाते हैं, मेरा पापड़ खत्म हो गया, मिल भी नहीं रहा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डेनमार्क की एक इंफ्लुएंसर ने अमिताभ बच्चन को पापड़ बेचने वाला समझ लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बिग बी को पापड़ वाला बताते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, प्रेडरिके नाम की एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह अमिताभ बच्चन की ओर इशारा करते हुए कह रही हैं, ये आदमी सबसे बढ़िया पापड़म बनाते हैं। क्या किसी को पता है कि इस ब्रांड को कहां से खरीदा जा सकता है? क्योंकि मेरे पास पापड़ अब खत्म होने वाले हैं। मैंने ये पापड़ नेपाल में खरीदे थे और कोपेनहेगन में अब तक कहीं नहीं मिले। अगर किसी को पता हो कि यह पापड़ कहां मिल सकता है या ये महान पापड़ वाले शख्स कौन हैं, तो कृपया मदद कीजिए। अब इस वीडियो में लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ये नई दिल्ली के इंडिया गेट पर बासमती चावल भी उगाया करते थे। दूसरे ने लिखा, ये हमें ऑनलाइन घोटालों और धोखाधड़ी से भी बचाते हैं। तीसरे ने लिखा, वो मुझे पोलियो की दवा भी पिलाते थे और मैं आज उन्हीं की वजह से जिंदा हूं। सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे अमिताभ बच्चन हाल ही में अमिताभ बच्चन को इस कॉलर ट्यून की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। सोमवार देर रात (23 जून) अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से लिखा, ‘जी हां, हिजूर मैं भी प्रशंसक हूं।’ कुछ देर बाद उन्होंने सुधार कर फिर लिखा, ‘हुजूर, न कि हिजूर। लिखने की गलती, माफ करिए।’ इस पर एक ट्रोलर ने बिग बी की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून पर कहा- ‘तो कॉल पर बोलना बंद करो भाई।’ इसके जवाब में बिग बी ने लिखा- ‘सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।’
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:12 PM (IST)