09 October 2025
दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, इंजन में आग का अलर्ट मिलने पर सुरक्षित की गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, इंजन में आग का अलर्ट मिलने पर सुरक्षित की गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली। रविवार को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2913 में उस समय हड़कंप मच गया जब टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान के कॉकपिट में दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला। अचानक मिले इस अलर्ट से उड़ान में सवार यात्री दहशत में आ गए, लेकिन पायलट और क्रू की सूझबूझ ने स्थिति को संभाल लिया। पायलट ने बिना देर किए तुरंत दाहिना इंजन बंद किया और पूरी सतर्कता के साथ विमान को केवल एक इंजन पर नियंत्रित करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। लैंडिंग के तुरंत बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और राहत की बात यह रही कि इस घटना में सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।

एअर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई कि जैसे ही अलार्म बजा, पायलट ने तुरंत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया। एयरलाइन ने साफ कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाया गया। विमान को नियंत्रित रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लाने के दौरान ग्राउंड कंट्रोल को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। इस वजह से रनवे पर सुरक्षा बलों और फायर ब्रिगेड की टीम पहले से मौजूद थी। जैसे ही विमान ने लैंडिंग की, तुरंत उसकी जांच की गई और आवश्यक कदम उठाए गए। यात्रियों को भी समय पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

एअर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। एयरलाइन ने इस अप्रत्याशित स्थिति से हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि पैसेंजर्स की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार, विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और तकनीकी जांच के लिए इंजीनियरों की विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जांच यह पता लगाने के लिए की जा रही है कि इंजन में आग लगने का अलर्ट किस वजह से आया।

एअर इंडिया ने दोहराया कि पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया। पायलट और क्रू की तत्परता ने संभावित बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। यात्रियों के बीच भले ही भय और चिंता का माहौल रहा हो, लेकिन उनकी सुरक्षित निकासी ने साबित कर दिया कि एयरलाइन और पायलट टीम संकट की स्थिति में पूरी तरह प्रशिक्षित और सक्षम है। फिलहाल विमान की विस्तृत तकनीकी जांच जारी है और उसके बाद ही इसे दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि विमानन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर उच्चतम स्तर पर सतर्कता और तैयारी की जाती है। पायलट और एयरलाइन की सजगता के चलते संभावित खतरे को टालकर यात्रियों की जान बचाई गई, जो एक बड़ी राहत की खबर है।