
इंदौर पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई : पांच बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक आदेश, चार जिलाबदर
इंदौर। शहर में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पांच आदतन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इन अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों और आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जिनमें से चार कुख्यात बदमाशों को जिलाबदर कर इंदौर और आसपास के सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं, एक अन्य अपराधी को थाना हाजिरी के लिए पाबंद किया गया है। इन पांचों अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इनके विरुद्ध पहले से ही विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
अधिकारियों के अनुसार, जिलाबदर किए गए अपराधी लगातार शहर में भय और असुरक्षा का वातावरण तैयार कर रहे थे। इनके विरुद्ध हत्या, लूट, मारपीट और अवैध गतिविधियों से जुड़े कई मामले पंजीबद्ध हैं। इसी कारण पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें जिले और सीमावर्ती जिलों की सीमा से निष्कासित कर दिया है ताकि वे शहर की शांति और सुरक्षा में व्यवधान न डाल सकें। वहीं, जिस आरोपी को पाबंद किया गया है, उसे नियमित रूप से अपने थाना क्षेत्र में हाजिरी देनी होगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई से एक ओर जहां शहरवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं अपराधियों के हौसले भी कमजोर हुए हैं। यह कार्रवाई उन सभी अपराधियों के लिए चेतावनी है जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होकर समाज की शांति भंग कर रहे हैं।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:13 AM (IST)