इंदौर में लेडी तस्कर से जुड़े पैडलर के घर से बिस्तर में छिपी मिली ब्राउन शुगर
इंदौर, 29 अगस्त 2025।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग माफिया के नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए लेडी तस्कर सीमा नाथ से जुड़े एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली, जहां बिस्तर में छिपाकर रखी गई 32 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। इस बरामदगी के साथ अब तक इस पूरे मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और पुलिस लगातार तस्करी के इस बड़े नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है।
इससे पहले क्राइम ब्रांच ने महिला तस्कर सीमा नाथ को गिरफ्तार किया था, जिसे अदालत ने 28 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सौंपा था। पुलिस ने जब उससे गहन पूछताछ की तो उसने अपने नेटवर्क में शामिल कई पैडलरों के नाम उजागर किए। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो दिन पहले उसके एक साथी पैडलर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। वहीं अब सीमा नाथ के एक और सहयोगी का नाम सामने आया है, जिसकी पहचान आकाश गोखले उर्फ गांधी, पिता जवान सिंह गोखले, उम्र 21 वर्ष, निवासी धार रोड नावदा पंथ के रूप में हुई है।
आकाश गोखले के आपराधिक रिकॉर्ड की बात करें तो उस पर पहले से ही करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं और वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो उसकी निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बिस्तर में छिपाकर रखी गई 32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। यह बरामदगी इस बात की पुष्टि करती है कि आरोपी लंबे समय से ड्रग्स की सप्लाई में सक्रिय था और महिला तस्कर सीमा नाथ के नेटवर्क का हिस्सा था।
यह पूरा नेटवर्क सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है बल्कि इसके तार राजस्थान तक फैले हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस गिरोह से जुड़े और भी कई पैडलर शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं। इसी वजह से पुलिस लगातार नए नामों की तलाश कर रही है और जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी धरपकड़ के लिए टीमों को भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में लेडी तस्कर सीमा नाथ के कब्जे से 516 ग्राम ब्राउन शुगर, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है, और 48 लाख 50 हजार रुपये नकद जब्त किए गए थे। इस खुलासे के बाद पुलिस को अंदाजा हुआ कि यह नेटवर्क बेहद बड़ा और संगठित है, जिसमें कई छोटे-बड़े पैडलर शामिल हैं।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं। पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है और बहुत जल्द इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और किसी भी कीमत पर तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद इंदौर में एक बार फिर यह साफ हो गया है कि नशे का कारोबार कितनी गहराई तक फैला हुआ है। हालांकि पुलिस की लगातार दबिश से इस नेटवर्क को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी भी कई पैडलर और तस्कर सक्रिय हैं, जिनकी गिरफ्तारी आगे की बड़ी चुनौती बनी हुई है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:24 AM (IST)