09 October 2025
इंदौर में स्वच्छता नियम तोड़ने पर वाइन शॉप और रेस्टोरेंट पर 30 हजार का स्पॉट फाइन

इंदौर में स्वच्छता नियम तोड़ने पर वाइन शॉप और रेस्टोरेंट पर 30 हजार का स्पॉट फाइन

इंदौर, 27 अगस्त 2025। देश की स्वच्छता रैंकिंग में लगातार शीर्ष पर बने रहने वाला इंदौर नगर निगम शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झोन क्रमांक 18 के अंतर्गत दो स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों को पकड़कर उन पर कुल 30 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया। निगम प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाती पाई जाती है तो उसके विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने निरीक्षण करते हुए वार्ड क्रमांक 63 के अंतर्गत अग्रसेन चौराहे के पास मजदूर चौक स्थित कंपोजिट वाइन शॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान वाइन शॉप के बाहर कचरा और गंदगी फैली पाई गई। नगर निगम टीम ने इसे स्वच्छता नियमों का उल्लंघन मानते हुए तुरंत स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल को निर्देश दिया कि दुकान पर स्पॉट फाइन लगाया जाए। इसके बाद निगम ने वाइन शॉप पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।

इसी निरीक्षण अभियान के दौरान महाकाल रेस्टोरेंट परिसर के बाहर भी गंदगी और कचरा पाए जाने पर नगर निगम की टीम ने पहले रेस्टोरेंट को सील कर दिया क्योंकि उस समय प्रबंधक मौके पर मौजूद नहीं था। जब बाद में रेस्टोरेंट मालिक पहुंचे, तब निगम अधिकारियों ने उन्हें स्वच्छता नियमों का पालन न करने पर सख्त चेतावनी दी और 20 हजार रुपये का स्पॉट फाइन वसूला। इसके बाद ही रेस्टोरेंट को पुनः खोला गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाइयों का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि सभी व्यापारी और प्रतिष्ठान अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखें और इंदौर की स्वच्छ छवि बनाए रखने में योगदान दें।

स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि यह कार्रवाई आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त स्वास्थ्य रोहित सिसोनिया के निर्देशानुसार की गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम का संदेश स्पष्ट है कि शहर की स्वच्छता को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, सहायक सीएसआई शोभरन खरे, क्षेत्रीय दरोगा और एनजीओ की टीम भी मौजूद रही और उन्होंने कार्रवाई को पूरी निष्पक्षता और सख्ती से अंजाम दिया।

नगर निगम ने इस अवसर पर शहरवासियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपील की कि वे कचरा सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकें और निर्धारित स्थानों पर ही डालें। इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार देश का गौरव बढ़ा रहा है और इस प्रतिष्ठा को बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। निगम प्रशासन का मानना है कि नागरिकों की जिम्मेदारी और प्रशासन की सख्ती से ही शहर को स्वच्छ बनाए रखा जा सकता है और इसी कारण से ऐसे कदम लगातार उठाए जाते रहेंगे।