09 October 2025
इंदौर ब्रेकिंग: अहमदाबाद के ज्वेलरी व्यापारी से चोरी हुआ 4.8 किलो सोना इंदौर पुलिस ने बरामद किया, राजस्थान से धराए आरोपी

इंदौर ब्रेकिंग: अहमदाबाद के ज्वेलरी व्यापारी से चोरी हुआ 4.8 किलो सोना इंदौर पुलिस ने बरामद किया, राजस्थान से धराए आरोपी

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने अहमदाबाद के प्रसिद्ध व्यापारी अंकित गोल्ड ज्वेलर्स से चोरी कर लगभग 4 किलो 800 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 4 करोड़ 79 लाख 64 हजार 300 रुपये बताई जा रही है, उड़ा लिया था। पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान से पकड़ने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार राजस्थान और गुजरात की सीमावर्ती क्षेत्रों में छिपते-छिपाते फरारी काट रहे थे। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि आरोपियों में से एक युवक कुछ माह पहले अहमदाबाद के व्यापारी की दुकान पर नौकरी करने के लिए लगा था। इसी दौरान उसने व्यापारी के कारोबार और सोने की आवाजाही पर पूरी तरह नजर रखी और फिर योजना बनाकर सोना चोरी कर फरार हो गया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद सोने को बड़ी ही चालाकी से कार की सीट के अंदर छुपाकर रखा गया था, ताकि किसी को शक न हो सके। मगर पुलिस की पैनी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजस्थान में धराए गए और उनके कब्जे से पूरा सोना बरामद कर लिया गया।

इस कार्रवाई के बाद व्यापारी ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस पूरे अंतरराज्यीय गिरोह में और कौन-कौन शामिल था। साथ ही, आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

इंदौर पुलिस की यह त्वरित कार्यवाही न केवल अहमदाबाद के व्यापारी बल्कि पूरे व्यापारिक जगत के लिए बड़ी राहत की खबर है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा और इस अंतरराज्यीय गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने के लिए अभियान जारी है।