09 October 2025
इंदौर में व्यापारी की बेरहमी से हत्या, पूर्व पार्टनर ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

इंदौर में व्यापारी की बेरहमी से हत्या, पूर्व पार्टनर ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

इंदौर, 23 अगस्त 2025 — इंदौर शहर में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। कनाडिया थाना क्षेत्र की मिलन हाइट्स बिल्डिंग में रहने वाले व्यापारी चिराग जैन की उनके ही पूर्व व्यावसायिक साझेदार विवेक जैन ने बेरहमी से हत्या कर दी। यह हत्या इतनी निर्मम और खौफनाक थी कि जिसने भी इसके बारे में सुना, उसके दिल में भय और आक्रोश दोनों उमड़ पड़े।

घटना की शुरुआत उस समय हुई जब सुबह के वक्त आरोपी विवेक जैन अचानक चिराग जैन के घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से व्यावसायिक मतभेद और आपसी विवाद चल रहे थे, जो धीरे-धीरे इतनी गंभीर स्थिति तक पहुंच गए कि विवेक ने इस विवाद को जानलेवा रूप दे दिया। आरोपी घर में दाखिल होते ही चिराग से उलझ पड़ा और गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। चाकू के कई गहरे वारों से लहूलुहान होकर चिराग जैन मौके पर ही ढेर हो गए और उनकी मौत हो गई।

उस समय घर में चिराग की पत्नी मौजूद नहीं थीं, लेकिन उनका बेटा वहां था। उसने इस पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा और तुरंत हमलावर को पहचान लिया। बेटे के बयान ने मामले को और स्पष्ट कर दिया कि यह हमला किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि परिवार के ही परिचित और पूर्व पार्टनर विवेक जैन द्वारा किया गया है। जैसे ही यह घटना आसपास के लोगों को पता चली, इलाके में सनसनी फैल गई और लोग बड़ी संख्या में मिलन हाइट्स बिल्डिंग के बाहर जमा हो गए।

सूचना मिलते ही कनाडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की गतिविधियों और वारदात के बाद उसके भागने की दिशा का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में व्यावसायिक मतभेद ही हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है और इसी विवाद के चलते विवेक ने यह निर्मम कदम उठाया।

इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस तरह से दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या की गई है, उसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस घटना को सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी बता रहे हैं और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

कनाडिया थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा और पूरा सच सामने आ जाएगा।

इंदौर जैसे व्यस्त और विकसित शहर में हुई यह घटना केवल एक परिवार का दर्द नहीं है, बल्कि यह उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है जो निजी और व्यावसायिक रिश्तों में पैदा हुए मतभेदों को संभालने में असफल रहते हैं। चिराग जैन और विवेक जैन कभी व्यापारिक साझेदार थे, लेकिन रिश्तों में आई दरार और आपसी विवाद ने आखिरकार एक भयावह मोड़ ले लिया, जिसने एक परिवार को तबाह कर दिया और पूरे शहर को दहला दिया।