09 October 2025
चंदननगर में सड़कों का इस्लामीकरण? बोर्ड बदलने पर बवाल, महापौर ने एफआईआर के दिए निर्देश

चंदननगर में सड़कों का इस्लामीकरण? बोर्ड बदलने पर बवाल, महापौर ने एफआईआर के दिए निर्देश

इंदौर। शहर के चंदननगर इलाके में सड़कों का इस्लामीकरण करने का मामला सामने आया है। यहां अचानक से कई गलियों के नाम बदलकर मुस्लिम नामों के बोर्ड लगा दिए गए थे। जैसे ही यह जानकारी पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय तक पहुंची, उन्होंने नाराजगी जताते हुए नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। मामला बढ़ने पर नगर निगम ने आनन-फानन में सभी बोर्ड हटवा दिए। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद फातमा रफीक खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

चंदननगर क्षेत्र की अलग-अलग सड़कों का नाम बदल दिया गया था। मिश्रा वाला रोड का नाम बदलकर ख्वाजा रोड, चंदू वाला रोड को गौसिया रोड, लोहा गेट रोड को रजा गेट, आम वाला रोड को हुसैनी रोड और सकीना मंजिल रोड का नया नामकरण कर दिया गया। आकाश विजयवर्गीय ने इस पूरे घटनाक्रम को “लैंड जेहाद” बताते हुए कहा कि जो भी अधिकारी इसमें जिम्मेदार हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर निगमायुक्त शिवम वर्मा दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई हो।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि निगम ने बोर्ड हटवा दिए हैं और पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वहीं पार्षद पति रफीक खान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने करीब एक साल पहले नगर निगम को आवेदन दिया था और बोर्ड निगम ने ही लगवाए थे। उनका कहना है कि नाम भी निगम के निर्देश पर ही लिखे गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड हटाने का किसी ने विरोध नहीं किया।

फिलहाल निगम ने सभी बोर्ड हटवा दिए हैं, लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय से ये बोर्ड लगे रहे और किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी। इस मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है और देखना होगा कि आगे दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।