
इंदौर में महिला से मारपीट कर सोने की चेन लूटने वाले युवक-युवती रंगेहाथ गिरफ्तार
इंदौर, 12 अगस्त 2025 — तिलक नगर थाना क्षेत्र में महिला से मारपीट कर सोने की चेन लूटने वाले युवक और युवती को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। वारदात के दौरान आरोपितों ने महिला और उसकी बेटी को स्कूटी से धक्का देकर गिरा दिया और गले में पहनी सोने की चेन छीनकर भागने की कोशिश की। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता के चलते दोनों को भागने से पहले ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे निधि (पत्नी पियुष गर्ग), उम्र 37 वर्ष, निवासी समृद्धि पार्क कॉलोनी, अपनी बेटी नविशा को कोचिंग से स्कूटी पर घर वापस ला रही थीं। जैसे ही वह स्कीम नंबर 140 के पास पहुंचीं, पीछे से एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन आया, जिसमें आगे एक पुरुष और पीछे एक महिला बैठी थी। अचानक उन्होंने स्कूटी को ओवरटेक कर मां-बेटी को रोकने की कोशिश की। रोकने पर आरोपितों ने स्कूटी को टक्कर मारते हुए दोनों को गिरा दिया।
गिरने के बाद युवक ने निधि के गले में पहनी सोने की चेन, जिसमें पेंडेंट भी लगा था, खींचने की कोशिश की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो दोनों आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और चेन लेकर भागने लगे। लेकिन, जल्दबाजी में भागते समय उनका वाहन असंतुलित हो गया और वे गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया।
घटना की सूचना मिलते ही तिलक नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राज तरानी, निवासी देवास, और वर्षा पंवार, निवासी जवाहर नगर, के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ लूट, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसकी बेटी की हालत स्थिर है, हालांकि घटना के बाद वे काफी डरी हुई हैं।
इस वारदात ने एक बार फिर शहर में बढ़ते लूट और छिनैती के मामलों को लेकर सुरक्षा चिंताओं को सामने ला दिया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:31 AM (IST)