
इंदौर में हॉस्टल से कटनी के लिए रवाना हुई छात्रा बीच रास्ते से लापता, परिजनों में चिंता
इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही अर्चना नामक छात्रा 7 अगस्त को राखी पर अपने घर कटनी जाने के लिए हॉस्टल से रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में वह लापता हो गई। छात्रा के परिजनों ने 8 अगस्त को जब घर न पहुंचने पर चिंता जताई तो कटनी पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने हॉस्टल से निकलते समय रजिस्टर में साइन किया था और हॉस्टल संचालक से भी परिजनों ने बात की थी। CCTV फुटेज में भी छात्रा का हॉस्टल से निकलते हुए वीडियो मौजूद है। लेकिन ट्रेन में सफर के बाद वह अपने घर नहीं पहुंची। छात्रा का सामान पुलिस को ट्रेन में मिला है।
इंदौर पुलिस ने बताया कि फिलहाल कटनी पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन अगर मदद की जरूरत होगी तो वे पूरी सहायता करेंगे। हॉस्टल संचालक भी परिजनों और पुलिस की मदद करने के लिए तैयार हैं।
परिजनों ने कटनी के संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:00 PM (IST)