
इंदौर: ढाबा बंद कर लौट रहे युवकों पर जानलेवा हमला, एक की मौत, दो गंभीर घायल
इंदौर में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जब ढाबा बंद कर लौट रहे तीन युवकों पर कुछ बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना मामूली कहासुनी के बाद हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि इसमें एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के अनुसार, तीनों युवक ढाबा बंद करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में तीन बदमाशों से उनकी मुलाकात हुई। आरोप है कि बदमाशों में से एक ने युवकों के पैर के पास थूक दिया। जब पीड़ित युवकों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने आपा खो दिया और चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में एक युवक के सीने और पेट पर गहरे घाव आ गए, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का बड़ा भाई और उसका एक दोस्त गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। फिलहाल हमलावर फरार हैं और पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह घटना एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सड़कों पर बदमाशों के बेखौफ घूमने पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:15 AM (IST)