09 October 2025
चोइथराम मंडी क्षेत्र में झाड़ियों में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

चोइथराम मंडी क्षेत्र में झाड़ियों में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर के चोइथराम मंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब राहगीरों ने झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव देखा। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। शव के पास कई आवारा कुत्ते घूम रहे थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव को यहां फेंके जाने के बाद से यह खुले में पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

पुलिस के अनुसार, मृत बच्ची की उम्र करीब दो से तीन दिन बताई जा रही है। शव कपड़े में लिपटा हुआ था और जहां वह मिला, वह इलाका सुनसान और झाड़ियों से घिरा हुआ है, जबकि आगे और पीछे रिहायशी कॉलोनियां स्थित हैं। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि बच्ची को जानबूझकर यहां फेंका गया होगा। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश के साथ-साथ दुख भी है।

घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि फुटेज से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि बच्ची को यहां कब और किसने फेंका। जांच अधिकारी का कहना है कि जैसे ही संबंधित फुटेज हाथ लगेंगे, आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी आएगी।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानून और व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि समाज के नैतिक पतन का भी उदाहरण हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। यह घटना फिर एक बार नवजात शिशुओं के परित्याग के मामलों पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जिनका समाधान सिर्फ कानून नहीं, बल्कि समाज की जागरूकता से ही संभव है।