09 October 2025
इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, आवास निर्माण से लेकर सड़क और फ्लाईओवर तक कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, आवास निर्माण से लेकर सड़क और फ्लाईओवर तक कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

इंदौर, 08 अगस्त 2025। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के संचालक मंडल की अहम बैठक आज संभागायुक्त एवं अध्यक्ष श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम के अपर आयुक्त के प्रतिनिधि श्री अभय राजनगावकर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री सुनील कुमार उदिया, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री सी.एस. खरत, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. के अधीक्षण यंत्री श्री बी.डी. फ्रेंकलीन, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के सहायक संचालक श्री सारंग गुप्ता, वन विभाग के एस.डी.ओ. श्री अंकित सोलंकी तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सदस्य सचिव श्री आर.पी. अहिरवार उपस्थित रहे।

बैठक में शहर के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर निर्णय लिए गए। सबसे पहले, नगर विकास योजना टीपीएस-08 के अंतर्गत भूखंड क्रमांक FP-422, क्षेत्रफल 1.613 हेक्टेयर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत आवासीय परिसर के निर्माण को मंजूरी दी गई। यह परियोजना एम.आर.-10 मार्ग के निर्माण में भी सहायक होगी।

योजना क्रमांक 171 से संबंधित आपत्तियों के परीक्षण के बाद निर्णय लिया गया कि सहकारिता विभाग की भूमि को योजना से अलग कर शेष भूमि का युक्तिकरण करते हुए संशोधित प्रस्ताव तैयार किया जाए।

बुनियादी ढांचा विकास के अंतर्गत एम.आर.-10 रोड पर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन और मांगलिया स्टेशन के बीच रेलवे किमी 71.9 और 72.0 पर रेल ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण के लिए 48.81 करोड़ रुपये की निविदा स्वीकृत की गई। वहीं, 60 मीटर चौड़ी सड़क पर एचटीएलटी लाइन शिफ्टिंग और भूमिगत केबल क्रॉसिंग के शेष कार्य के लिए 3.93 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।

योजना क्रमांक TPS-4, ग्राम निपानिया और कनाड़िया में मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण के दौरान बाधित एचटीएलटी लाइन शिफ्टिंग के लिए 1.90 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। इसके अलावा, फूटी कोठी चौराहे पर निर्मित संत श्री सेवालाल जी महाराज फ्लाईओवर के सर्विस रोड के चौड़ीकरण के लिए नगर निगम को 2.43 करोड़ रुपये दिए जाने का निर्णय लिया गया।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजना क्रमांक 134 के भूखंड क्रमांक RC-11 पर स्थित स्नेह धाम बिल्डिंग के पीछे बने उद्यान में सौंदर्यीकरण कार्यों की स्वीकृति दी गई। साथ ही, शासकीय श्री देवी अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में ‘सुगम्य पुस्तकालय’ निर्माण हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में रिंग रोड से एम.आर.-11 तक 12 मीटर चौड़ी लिंक रोड और स्ट्रीट लाइट सहित एचटीएलटी लाइन के स्थानांतरण के कार्य हेतु निविदा को भी हरी झंडी दी गई।

इन निर्णयों से इंदौर में आवास, परिवहन, आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।