
इंदौर में नौकर और केयरटेकर पर भरोसा पड़ा महंगा, लाखों के आभूषण, नकदी और एक्टिवा लेकर फरार
इंदौर में दो अलग-अलग मामलों ने शहरवासियों को चौकन्ना कर दिया है, जहां नौकर और केयरटेकर मालिकों के भरोसे का फायदा उठाकर उनके कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश में जुटी है और शक के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए टीमें अलग-अलग इलाकों में भेजी गई हैं।
पहला मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 के गली नंबर 2 का है। यहां रहने वाले संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका नौकर आयुष पिछले कुछ समय से घर पर काम कर रहा था और परिवार का भरोसेमंद बन चुका था। 5 अगस्त की रात संतोष अपने परिवार के साथ विजयनगर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जबकि उनकी मां वर्षा सचदेव चाचा के घर चली गई थीं। इस दौरान घर पर अकेला आयुष मौजूद था। देर रात जब सभी लोग घर लौटे, तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे कीमती आभूषण और नकदी गायब थे।
शिकायत के अनुसार, अलमारी से एक गोल्ड ब्रेसलेट, एक सोने की चैन, दो लॉकेट, एक अंगूठी और करीब 25 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। तुरंत आयुष को फोन किया गया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है और शक है कि वह शहर छोड़कर भाग चुका है।
दूसरी घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के लिड्स इन्क्लेव कॉलोनी की है। यहां की निवासी ज्योति गोयल ने बताया कि उनके पति महेश गोयल गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनकी देखभाल के लिए उन्होंने 19 जुलाई को रामेश्वर नामक युवक को केयरटेकर रखा था। शुरू के कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन पहले रामेश्वर ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर गांव जाने की बात कही और हिसाब करने के लिए कहा। अगले ही दिन वह बिना बताए उनकी एक्टिवा (MP13 EW 7625) लेकर गायब हो गया।
ज्योति ने उसे फोन किया, तो उसने गाड़ी लौटाने के बदले ऑनलाइन पैसे भेजने की मांग की। महिला ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घबराई महिला ने तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी रामेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी है।
इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर जब वे घर पर नौकर, केयरटेकर या अन्य अजनबी को लंबे समय तक रखते हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को काम पर रखने से पहले उसकी पूरी पृष्ठभूमि की जांच करना बेहद जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 08 Aug 2025 02:42 PM (IST)