
इंदौर से कटनी जा रही युवती ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता, उमरिया स्टेशन पर मिला बैग
इंदौर से कटनी जा रही 29 वर्षीय युवती अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में ट्रेन से लापता हो गई है। अर्चना 7 अगस्त की सुबह इंदौर से ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सीट नंबर 3 पर सफर के लिए रवाना हुई थी। वह मूल रूप से कटनी के मंगल नगर की निवासी हैं और वर्तमान में इंदौर में रहकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारी के साथ वकालत भी कर रही थीं।
परिवार के अनुसार, अर्चना ने सफर के दौरान सुबह 10:15 बजे आखिरी बार अपने परिजनों से फोन पर बात की थी, जब ट्रेन भोपाल के आसपास थी। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक उन्हें ट्रेन में देखा गया, लेकिन इसके बाद वह कहीं दिखाई नहीं दीं। जब वह कटनी स्टेशन पर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने तुरंत उनकी तलाश शुरू कर दी। उमरिया स्टेशन पर मौजूद रिश्तेदारों को सूचना दी गई, जहां ट्रेन पहुंचने पर अर्चना का बैग मिला, लेकिन वह स्वयं गायब थीं।
ट्रेन के अन्य यात्रियों का कहना है कि अर्चना को इंदौर से भोपाल तक ट्रेन में देखा गया था, लेकिन भोपाल के बाद वे सीट पर नहीं थीं। जीआरपी कटनी के सब इंस्पेक्टर अनिल मरावी ने बताया कि युवती पढ़ी-लिखी और समझदार है, ऐसे में बिना किसी सूचना के ट्रेन से उतर जाना या अचानक लापता हो जाना संदिग्ध है। पुलिस ने उनका मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ होने से सफलता नहीं मिली। अभी तक ऐसा कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अर्चना ट्रेन से कब और कहां उतरीं।
पुलिस ने युवती की फोटो लेकर लापता रिपोर्ट दर्ज कर ली है और भोपाल समेत पूरे ट्रेन रूट पर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सभी संबंधित स्टेशनों पर जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि जल्द से जल्द अर्चना तिवारी का पता लगाया जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 08 Aug 2025 02:30 PM (IST)