09 October 2025
इंदौर पुलिस ने लौटाए 170 कीमती मोबाइल, 40 लाख की संपत्ति पाकर खिले चेहरे

इंदौर पुलिस ने लौटाए 170 कीमती मोबाइल, 40 लाख की संपत्ति पाकर खिले चेहरे

इंदौर, 7 अगस्त 2025 — इंदौर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि यदि नीयत और तकनीक दोनों साथ हो, तो असंभव भी संभव हो जाता है। शहर के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए 170 मोबाइल फोन पुलिस ने ढूंढ निकाले और उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

इन सभी मोबाइलों की गुमशुदगी की शिकायतें या तो थानों में दर्ज थीं या फिर सिटीजन कॉप मोबाइल ऐप के माध्यम से पुलिस तक पहुंची थीं। मोबाइल खो चुके लोग अब इन्हें दोबारा अपने हाथों में पाकर बेहद भावुक दिखे। कई ने कहा कि उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन इंदौर पुलिस ने उन्हें फिर से मुस्कराने की वजह दे दी।

इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में क्राइम ब्रांच की तकनीकी टीम की बड़ी भूमिका रही। मोबाइल की IMEI ट्रैकिंग, टेलीकॉम कंपनियों से समन्वय और सतत निगरानी से यह सफलता हासिल की गई। चोरी, गुमशुदगी या धोखे से छीने गए मोबाइल, विभिन्न जिलों और इलाकों से बरामद कर वापस उनके मालिकों तक पहुंचाए गए।

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस साल जनवरी से अब तक 500 से ज्यादा मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार की गई बरामदगी में 170 मोबाइल शामिल हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

मोबाइल वापस पाकर कई लोगों ने इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि यह कदम पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत करता है। गुम मोबाइल किसी के लिए केवल एक डिवाइस नहीं, बल्कि यादों और ज़रूरतों से जुड़ा होता है। ऐसे में पुलिस की यह पहल लोगों के जीवन में भरोसे की वापसी जैसा है।