
इंदौर में बुजुर्ग से एटीएम धोखाधड़ी: पासवर्ड देखकर बदमाश ने बदला कार्ड, निकाले ₹70,000
इंदौर, 7 अगस्त 2025
इंदौर शहर के विजय नगर क्षेत्र में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ एटीएम में धोखाधड़ी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक शातिर बदमाश ने बुजुर्ग को बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और चार बार में ₹70,000 निकाल लिए। पूरी घटना एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना मंगलवार को उस समय हुई जब फरियादी बाबूलाल यादव, उम्र 80 वर्ष, अपने घर के पास स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से ₹7000 निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एक अज्ञात युवक ने चोरी से उनका एटीएम पिन देख लिया। फिर वह बुजुर्ग से मदद के बहाने बातों में उलझ गया और बुजुर्ग का असली एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया। बदले में उसने उन्हें किसी और के नाम का फर्जी एटीएम कार्ड थमा दिया। आरोपी मौका पाते ही अपने एक साथी के साथ वहां से फरार हो गया।
कुछ समय बाद जब बाबूलाल यादव को कार्ड बदले जाने का संदेह हुआ और उन्होंने बैंक जाकर जानकारी ली, तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। उनके खाते से चार अलग-अलग ट्रांजैक्शन में ₹70,000 निकाले जा चुके थे। मामले की जानकारी मिलते ही विजय नगर थाने की पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
पुलिस को जांच में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी के दौरान एक नाम सामने आया — आदिल अली भोपाल। उसके नाम से ट्रांजैक्शन आईडी जुड़ी मिली है। पुलिस अब आदिल अली की भूमिका की जांच कर रही है। साथ ही एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी कर उनके खाते से 70 हजार रुपये निकाले गए हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।”
इस घटना ने एक बार फिर यह सावधानी बरतने की चेतावनी दी है कि एटीएम से पैसे निकालते समय आसपास खड़े अजनबी व्यक्तियों से सतर्क रहें और किसी की मदद लेने या देने से पहले पूरी सतर्कता बरतें।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:37 PM (IST)