09 October 2025
भोपाल: अमलतास स्वर्ण कुंज कॉलोनी जलभराव से बेहाल, रहवासी बोले– कब होगा समाधान?

भोपाल: अमलतास स्वर्ण कुंज कॉलोनी जलभराव से बेहाल, रहवासी बोले– कब होगा समाधान?

भोपाल, 5 अगस्त 2025 – राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र स्थित अमलतास स्वर्ण कुंज कॉलोनी में जलभराव की समस्या ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के बाद कॉलोनी की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे रहवासियों का आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। जलभराव की स्थिति ऐसी है कि गलियों में पानी कमर तक भर गया है और कई जगह खुले पावर सप्लाई बोर्ड खतरे को और बढ़ा रहे हैं।

बीमारी और हादसों का खतरा मंडराया

स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव के कारण बोरवेल का पानी दूषित हो चुका है। ऐसे में मलेरिया, पीलिया, डेंगू और निमोनिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। रहवासी पीने के पानी के लिए भी परेशान हैं, क्योंकि कॉलोनी के ज़्यादातर बोरवेलों का पानी इस्तेमाल लायक नहीं रहा।

समस्या को लेकर कई बार सौंपा ज्ञापन

रहवासियों ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय विधायक, महापौर, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को कई बार ज्ञापन दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन की इस उदासीनता को लेकर लोगों में नाराजगी है।

सोशल मीडिया पर भी उठी आवाज

भोपाल युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अनिकेत द्विवेदी ने 2 अगस्त को जलभराव की स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें कॉलोनी की दुर्दशा साफ नजर आ रही थी। हालांकि, वायरल वीडियो के बावजूद अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

रहवासियों की मांग– जल्द निकले हल

लोगों का कहना है कि अगर जलभराव के चलते करंट फैलने से कोई बड़ा हादसा हो गया, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उनका सवाल है कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान क्यों नहीं हो रहा है। रहवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि बारिश के मौसम में उन्हें हर साल इसी परेशानी का सामना न करना पड़े।