
प्रेमी ने किया शादी से इनकार, युवती ने की आत्महत्या; 9 माह बाद आरोपी पर केस दर्ज
परिजनों ने पुलिस को दिए सबूत और रिकॉर्डिंग, सिमरोल की घटना; आरोपी युवती के ताऊ का बेटा
इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या करने वाली एक युवती को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कार्रवाई हुई है। करीब नौ महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने सोमवार रात आरोपी युवक शुभम शिंदे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
घटना 8 नवंबर 2024 की है, जब सिमरोल निवासी हर्षिता शिंदे ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। तत्काल परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उस समय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी, लेकिन मामले ने नया मोड़ तब लिया जब हर्षिता के माता-पिता ने युवती के मोबाइल से प्राप्त कुछ अहम रिकॉर्डिंग और चैट्स पुलिस को सौंपीं। परिजनों ने बयान में बताया कि हर्षिता अपने ताऊ के बेटे शुभम शिंदे से प्रेम करती थी और दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी।
जांच के दौरान पुलिस के हाथ लगे ऑडियो रिकॉर्डिंग्स में यह साफ हुआ कि शुभम और हर्षिता के बीच संबंध थे। युवती ने जब शुभम से शादी की बात की तो उसने साफ इनकार कर दिया और दूरी बना ली। रिकॉर्डिंग में हर्षिता उसे कहती है कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर चुका है और अब वह खुद को खत्म कर लेगी। इस पर शुभम ने यह जवाब दिया कि जो करना है कर ले। इसी अपमान और निराशा से आहत होकर हर्षिता ने आत्मघाती कदम उठाया।
करीब 9 महीने बाद जब सभी सबूतों की पुष्टि हो गई, तो पुलिस ने ग्राम बगोद बलवाड़ा निवासी शुभम शिंदे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रेम संबंधों में धोखा, सामाजिक दबाव और रिश्तेदारों के भीतर के जटिल संबंध किस तरह एक मासूम जीवन को निगल जाते हैं। हर्षिता की आत्महत्या के बाद से ही परिवार गहरे सदमे में है और अब उन्हें न्याय की उम्मीद है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:05 AM (IST)