09 October 2025
इंदौर: सूने घरों में सेंध लगाकर लाखों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर लसूड़िया पुलिस की गिरफ्त में, पांच घरों से चुराए गहने और स्कूटी बरामद

इंदौर: सूने घरों में सेंध लगाकर लाखों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर लसूड़िया पुलिस की गिरफ्त में, पांच घरों से चुराए गहने और स्कूटी बरामद

इंदौर, 4 अगस्त 2025 |
इंदौर शहर में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में लसूड़िया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो लगातार सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने करीब 5 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।

कैसे पकड़े गए आरोपी: CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

एडिशनल डीसीपी ज़ोन 2 अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैकुंठ धाम कॉलोनी, आनंद बाजार क्षेत्र निवासी देवेश शुक्ला के घर में हाल ही में चोरी हुई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान एक काले रंग की एक्टिवा स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक घटनास्थल के पास देखे गए। संदेह के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार चोरों के नाम और आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल और सलमान खान हैं, जो इंदौर के ही निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने लसूड़िया थाना क्षेत्र के कम से कम 5 सूने मकानों में चोरी की बात स्वीकार की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सलमान पर 15 और अनिल पर 14 आपराधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

5 लाख का माल बरामद, पूछताछ जारी

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने और चांदी के गहनों के साथ-साथ नगद राशि और चोरी के दौरान इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे चोरी के लिए दिन में कॉलोनियों में रैकी करते थे और रात के समय सूने मकानों को निशाना बनाते थे।

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे किन-किन क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह ने इंदौर शहर में कई और जगहों पर चोरी की घटनाएं की हैं, जिनका जल्द खुलासा हो सकता है।

पुलिस की सतर्कता से चोर पकड़े गए

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि लसूड़िया पुलिस की सतर्कता और लगातार निगरानी के चलते इन शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए अब पुलिस गश्त और निगरानी को और सख्त कर रही है।