
इंदौर में फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में डूबे दो मासूम, लापरवाही से गई जान; समर्थ कॉलोनी की घटना से इलाके में मातम
इंदौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र की समर्थ कॉलोनी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। ये मासूम फार्म हाउस के खुले स्विमिंग पूल में डूब गए। दोनों बच्चे पास की झुग्गी बस्ती में रहते थे और खेलते-खेलते कालोनी के अंदर स्थित एक फार्म हाउस में घुस गए थे। वहां मौजूद बिना सुरक्षा व्यवस्था वाले स्विमिंग पूल में हादसा हो गया। मृत बच्चों की उम्र 7 से 9 साल के बीच बताई जा रही है।
खुले स्विमिंग पूल में नहीं थी कोई निगरानी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फार्म हाउस का स्विमिंग पूल पूरी तरह खुला था और वहां किसी भी प्रकार की बैरिकेडिंग, गेट लॉक या सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं थी। जिस वक्त दोनों बच्चे फार्म हाउस में दाखिल हुए, उस वक्त वहां कोई निगरानी नहीं थी। बच्चे खेलते-खेलते पूल के पास पहुंचे और पानी में गिर गए। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी।
फार्म हाउस मालिक की भूमिका पर उठे सवाल
फार्म हाउस की पहचान अर्पित यादव के नाम पर हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे फार्म हाउसों में बच्चों की एंट्री रोकने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए थे। लापरवाही का आलम यह था कि न तो वहां कोई ताले-चाबी की व्यवस्था थी और न ही कोई देखरेख करने वाला स्टाफ। घटना के बाद फार्म हाउस मालिक की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने धारा 304A (लापरवाही से हुई मौत) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मोहल्ले में मातम और गुस्सा
मासूमों की मौत से समर्थ कॉलोनी और आसपास के इलाकों में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे फार्म हाउसों पर निगरानी बढ़ाई जाए और स्विमिंग पूल जैसे स्थानों को पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाए। लोगों का कहना है कि लापरवाही के चलते दो जिंदगियां खत्म हो गईं, इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:42 AM (IST)