
“इंदौर को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाना है:मंत्री विजयवर्गीय”
इंदौर।
राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन करते हुए भावुक अंदाज़ में इंदौर से अपने जुड़ाव को सार्वजनिक मंच से जाहिर किया। उन्होंने कहा, “इंदौर के लिए मैं किसी से भी झगड़ सकता हूं, चाहे वह मुख्यमंत्री हो या कोई बड़ा मंत्री। मुझे इसमें कोई तकलीफ नहीं होती।”
विजयवर्गीय ने कहा कि यदि देश और प्रदेश में मेरी कोई पहचान है, तो वह केवल इंदौर के लोगों के प्रेम और आशीर्वाद के कारण है। “मैंने इंदौर के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी करता रहूंगा। यहां के लोगों ने मुझे जो स्नेह और सम्मान दिया है, वह अमूल्य है।”
मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा, “पीएम खुद कहते हैं कि इंदौर एक नया दौर है, यहां बड़े मधुर लोग रहते हैं। मुझे घर की सिकनेस नहीं होती, लेकिन इंदौर की होती है। अगर मैं पांच-छह दिन बाहर रह जाऊं तो लगता है कि इंदौर लौट जाऊं। यहां की हवा और लोगों का प्रेम अद्भुत है।”
अपने महापौर कार्यकाल की चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि यहां के लोग पुराने कार्यों को भी याद रखते हैं। “यहां के नागरिक वफादार हैं। वे उन कामों को भी याद रखते हैं जो मैंने महापौर रहते हुए किए थे। यह शहर हर मायने में नंबर वन होना चाहिए। सफाई में तो पहले ही नंबर वन है, अब हमें हर क्षेत्र में इंदौर को अव्वल बनाना है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:36 PM (IST)