09 October 2025
ड्रिंक एंड ड्राइव में पुलिस से मारपीट, दो छात्र गिरफ्तार

ड्रिंक एंड ड्राइव में पुलिस से मारपीट, दो छात्र गिरफ्तार

इंदौर। शहर के सत्यसांई चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत दो छात्रों ने पुलिसकर्मियों से न केवल बहस की, बल्कि मारपीट तक कर डाली। घटना गुरुवार रात की है, जब सब इंस्पेक्टर कैलाश मसकोले अपनी टीम के साथ चौराहे पर ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक कार में सवार होकर दो युवक वहां से गुजरे, जिन्हें पुलिस ने सामान्य जांच के लिए रोका।

रोकने पर दोनों युवक आक्रामक हो गए और पुलिस से हुज्जत करने लगे। पुलिस को उन पर शराब के नशे की आशंका हुई, तो ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच में सामने आया कि दोनों युवकों ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी रखी थी। जब पुलिस ने चालान बनाने की प्रक्रिया शुरू की, तो दोनों ने विरोध किया और बात विवाद तक पहुंच गई।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद टीम ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

लसूड़िया टीआई तारेश सोनी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम ओजश्व अग्रवाल और शुभ गुर्जर हैं। ओजश्व अग्रवाल होशंगाबाद का रहने वाला है, जबकि शुभ गुर्जर इंदौर का निवासी है। दोनों ही प्रेस्टिज कॉलेज के छात्र हैं।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे मामलों को लेकर चेकिंग अभियान और भी तेज किया जाएगा ताकि सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ न हो सके।