
परदेशीपुरा में बदमाशों ने किया उपद्रव, कई वाहनों में की तोड़फोड़, CCTV फुटेज वायरल
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। नशे की हालत में आधा दर्जन बदमाशों ने क्षेत्र में खड़े कई दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की और इलाके में दहशत फैला दी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना कुलकर्णी का भट्टा क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां आतिश नामक बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय रहवासियों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उपद्रव करने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जिनकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है, उनकी तलाश जारी है।
गौरतलब है कि इंदौर पुलिस ने हाल ही में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ‘बदमाशों की पाठशाला’ अभियान शुरू किया है, लेकिन इसके बावजूद लगातार सामने आ रही घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय लोगों में दहशत है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:00 AM (IST)