
एमपी में भारी बारिश से राहत: अगले 4 दिन नहीं होगा अलर्ट, भोपाल-इंदौर में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में इस बार मानसून ने जमकर मेहरबानी दिखाई है। अब तक प्रदेश में औसतन 28 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सीजन के तय कोटे का 74 प्रतिशत है। खासकर जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए थे। हालांकि अब तेज बारिश का दौर थम चुका है और मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।
मौसम हुआ सामान्य, सिर्फ हल्की बारिश की संभावना
गुरुवार को प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इनमें भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, दमोह, जबलपुर, मंडला, रीवा, बालाघाट, शाजापुर, सीहोर और देवास जैसे जिले शामिल हैं। हालांकि कहीं भी भारी या अति भारी बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसलिए भारी बारिश की संभावना नहीं है।
पूर्वी हिस्से में ज्यादा बारिश, पश्चिम थोड़ा पीछे
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी मध्यप्रदेश में अब तक 62 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में यह आंकड़ा 55 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में यदि कोई नया सिस्टम एक्टिव होता है, तो तेज बारिश का दौर फिर लौट सकता है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसी कारण अगले चार दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश जरूर हो सकती है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:25 AM (IST)