
इंदौर में पटेल ब्रिज के पास यात्री बसों पर बड़ी कार्रवाई, 5 बसें जप्त
इंदौर जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को पटेल ब्रिज के पास खड़ी 5 यात्री बसों को जप्त किया गया। यह कार्रवाई यात्री बसों द्वारा परिवहन नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई।
कार्रवाई का नेतृत्व इंदौर आरटीओ प्रदीप शर्मा, जूनी इंदौर तहसीलदार शिव एस. जारोलिया, और तहसील के कमलेश कुशवाहा ने किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद बसों की जांच की और पाया कि कई बसें नियमों का उल्लंघन करते हुए खड़ी थीं। इसके बाद उन्हें तुरंत जप्त कर लिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जप्त की गई बसों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन और आरटीओ अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य है कि यात्री बस संचालक नियमों का सख्ती से पालन करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। प्रशासन ने संकेत दिया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:10 AM (IST)