
लव जिहाद फंडिंग केस: कांग्रेस पार्षद अनवर डकैत की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी, बेटी आयशा गिरफ्तार
इंदौर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत पर लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को आर्थिक सहायता देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में अनवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही, अनवर और उसकी पहली पत्नी जुलेखा के 8 बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया गया है। जुलेखा भी करीब डेढ़ महीने से फरार है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अनवर डकैत हिंदू युवतियों को फंसाने और शोषण करने के लिए मुस्लिम युवकों को फंडिंग देता था। यह जानकारी 15 जून को गिरफ्तार किए गए आरोपित साहिल और अल्ताफ से पूछताछ में सामने आई, जिन्होंने माना कि अनवर ने सैकड़ों युवकों को इस कार्य के लिए पैसे दिए।
पिछले डेढ़ महीने में पुलिस ने दिल्ली, मुंबई, राजस्थान सहित कई शहरों में छापेमारी की, लेकिन अनवर अब तक गिरफ्त से बाहर है। इस बीच, पुलिस ने सोमवार को उसकी बेटी आयशा को गिरफ्तार किया है। आयशा कानून की छात्रा है और पुलिस के अनुसार, वह चोरी के सिम कार्ड से अपने पिता के संपर्क में थी, और फरारी में मदद के लिए टिकट व गाड़ियों की बुकिंग करवा रही थी।
पुलिस आयशा को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ के दौरान आयशा फूट-फूट कर रोने लगी और कहा, “मेरे पिता के अनैतिक कामों ने मेरी भी जिंदगी बर्बाद कर दी है। लोग मुझे उनके गुनाहों की नजर से देखते हैं। मैं कानून की पढ़ाई करके समाज में कुछ अच्छा करना चाहती थी, लेकिन उनकी करतूतों ने मुझे अपराध के घेरे में ला खड़ा किया।”
अनवर की दूसरी पत्नी फरहाना, जो उसके बचपन के दोस्त शादाब की पत्नी थी, भी मामले में शामिल बताई जा रही है। पुलिस ने दो महिलाओं की पहचान की है जो अनवर की फरारी में सहयोग कर रही थीं। ये महिलाएं उसके लिए टिकट और वाहन की व्यवस्था कर रही थीं। जानकारी के मुताबिक, अनवर पहले मुंबई, फिर दिल्ली और उसके बाद गुवाहाटी भाग गया था।
इस मामले में पुलिस ने अनवर की संपत्तियों की जानकारी जुटाकर नगर निगम को उसके अवैध निर्माण गिराने के लिए पत्र भेजा है। साथ ही, जम्मू-कश्मीर से फर्जी तरीके से लिया गया पिस्टल लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। उसने खुद को ठेकेदार बताकर लाइसेंस बनवाया था, जबकि उस पर पहले से ही 17 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
इंदौर पुलिस ने अनवर डकैत की तलाश तेज कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:59 AM (IST)