09 October 2025
अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर नूरी खान ने उठाए सवाल, बेटी आयशा की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर नूरी खान ने उठाए सवाल, बेटी आयशा की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

इंदौर, 31 जुलाई 2025 – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता और महिला अधिकारों की मुखर आवाज़ नूरी खान ने इंदौर में सामाजिक कार्यकर्ता अनवर कादरी की गिरफ्तारी के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बुधवार को कादरी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके परिवार और समर्थकों से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया।

नूरी खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अनवर कादरी एक लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं। उन्होंने हमेशा संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की है। ऐसे व्यक्ति को इस तरह अचानक गिरफ्तार कर लेना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने इस कार्रवाई को असंवैधानिक और दमनकारी बताते हुए कहा कि यह राज्य सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है।

सबसे गंभीर सवाल अनवर कादरी की बेटी आयशा की गिरफ्तारी को लेकर उठाया गया। नूरी खान ने कहा कि एक युवती को, जो पहले से ही मानसिक और भावनात्मक रूप से इस स्थिति से प्रभावित है, पुलिस द्वारा बिना संवेदनशीलता के गिरफ्तार करना न केवल महिला अधिकारों का हनन है, बल्कि यह दर्शाता है कि सरकार किस स्तर तक जाकर प्रतिशोध की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि आयशा कादरी को तुरंत बिना शर्त रिहा किया जाए और अनवर कादरी के खिलाफ अगर कोई मामला है, तो उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, न कि एकपक्षीय कार्रवाई। कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे को पार्टी हाईकमान के समक्ष उठाने की बात कही और कहा कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

नूरी खान ने यह भी आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है और लोकतांत्रिक विरोध को अपराध की तरह पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि “हम इस तानाशाही रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे। संविधान में हर व्यक्ति को बोलने और विरोध करने का अधिकार है।”

इस बीच, अनवर कादरी के समर्थकों और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस गिरफ्तारी को लेकर रोष व्याप्त है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया है और कहा है कि कादरी परिवार को निशाना बनाकर डराने की कोशिश की जा रही है।

नूरी खान का यह दौरा न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। आने वाले दिनों में यह मामला और अधिक गरमाने की संभावना है।