09 October 2025
इंदौर में बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप, पुलिस ने आलोट से किया गिरफ्तार

इंदौर में बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप, पुलिस ने आलोट से किया गिरफ्तार

इंदौर, 31 जुलाई 2025 — इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की एक महिला ने रतलाम के भाजपा नेता मुकेश पंचोला पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी ने पहले उसे उसके पति से तलाक दिलवाया, फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रखकर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। जब महिला ने विवाह की बात कही, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे दी।

पीड़िता ने इस संबंध में इंदौर के भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भाजपा नेता मुकेश पंचोला को गुरुवार सुबह रतलाम जिले के आलोट के ताल इलाके से गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को इंदौर लाया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर सभी तथ्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2015 में मुंबई निवासी नरेश जैन से हुई थी। चार साल पहले उसकी पहचान मुकेश पंचोला से एक दोस्त के माध्यम से हुई। मुकेश इंदौर में रहकर एक हॉस्टल चला रहा था और इसी दौरान दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं। मुकेश ने महिला से विवाह का वादा किया और उसे पति से तलाक लेने के लिए मजबूर किया। वर्ष 2024 में महिला ने तलाक ले लिया और फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे। लेकिन शादी का वादा करने के बाद भी मुकेश ने उसे धोखा दिया और बार-बार शारीरिक शोषण करता रहा।

इस मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया है।