
थाना छत्रीपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक्टिवा छीनकर भागने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 मोबाइल और बाइक भी बरामद
इंदौर, 31 जुलाई 2025 इंदौर के थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में बीच रास्ते पर एक युवक को धक्का मारकर उसकी एक्टिवा छीनने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फरियादी के दो मोबाइल, छिनी गई एक्टिवा और घटना में प्रयुक्त बाइक सहित लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 श्री विशेष अग्रवाल ने बताया कि यह घटना 24 जुलाई की रात की है, जब फरियादी विजय कोहली मां शारदा के दर्शन कर सरवटे बस स्टैंड के पास नाश्ता कर रहा था। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक उसके पास आए और बातों में उलझाकर उसे घर छोड़ने की बात कहने लगे। फरियादी उनकी बातों में आ गया और एक युवक को अपनी एक्टिवा पर बैठा लिया, जबकि बाकी दो युवक बाइक से पीछे-पीछे चलने लगे।
जब वे चार खंभा चौराहा पहुंचे, तभी बाइक सवार युवकों ने एक्टिवा में लात मारकर फरियादी को गिरा दिया और उसे धमकाकर एक्टिवा छीनकर भाग गए। एक्टिवा की डिक्की में फरियादी के दो महंगे मोबाइल भी रखे थे। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एमोजी लाइन क्षेत्र में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और तीनों आरोपियों – रोहित, सुमित और सावन – को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों से छिनी गई एक्टिवा, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। तीनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि शहर में लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे आरोपियों पर कड़ी निगरानी और कठोर कार्रवाई की जा रही है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 31 Jul 2025 10:26 AM (IST)