
इंदौर में यातायात सुधार की दिशा में बड़ा फैसला: 100 नए ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे, नियम तोड़ने पर पंजीयन निरस्त कर जब्ती की कार्रवाई
इंदौर, 26 जुलाई 2025
इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित, वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक महत्त्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है, जिसके तहत शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर 100 आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे और यातायात नियमों के बार-बार उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम, यातायात पुलिस, स्मार्ट सिटी, इंदौर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए।
39 से बढ़ाकर 100 किए जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल, खराब और पुराने सिग्नलों को हटाया जाएगा
वर्तमान में शहर में केवल 39 ट्रैफिक सिग्नल कार्यरत हैं, लेकिन ट्रैफिक के बढ़ते दबाव और दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब इनकी संख्या बढ़ाकर 100 करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि पुराने, तकनीकी रूप से खराब और बार-बार बंद हो जाने वाले सिग्नलों को हटाकर आधुनिक तकनीक से युक्त सिग्नल लगाए जाएं, जिनमें सौर ऊर्जा या बैटरी बैकअप की वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध हो ताकि वे निरंतर कार्यशील रह सकें।
प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक की मात्रा के अनुसार वैज्ञानिक आधार पर तय होगी सिग्नल टाइमिंग
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग, उस क्षेत्र में ट्रैफिक के दबाव, गति और वाहनों की संख्या के आधार पर तय की जाए, जिससे वाहन चालकों को कम से कम प्रतीक्षा करनी पड़े, ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जा सके और दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो।
10 बार से अधिक नियम तोड़ने पर पंजीयन रद्द, 29 वाहन जब्त किए जाएंगे
यातायात नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए बैठक में यह जानकारी दी गई कि ऐसे 29 वाहन, जिनके विरुद्ध 10 या उससे अधिक बार चालान जारी किए जा चुके हैं, उनके पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं और अब उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त भविष्य में यदि कोई वाहन मालिक 5 या उससे अधिक बार नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध भी पंजीयन निरस्तीकरण और जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।
ई-चालान वसूली की नई व्यवस्था: अब प्रमुख चौराहों पर होगी चालान की तत्काल वसूली
कलेक्टर ने ई-चालान प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि अब चालान की राशि की वसूली अगले प्रमुख चौराहे पर ही तत्काल की जाएगी, जिससे नियम तोड़ने वाले चालकों पर तुरंत आर्थिक प्रभाव पड़े और वे भविष्य में सतर्क रहें। प्रारंभिक तौर पर यह व्यवस्था 2 से 3 स्थानों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की जाएगी और बाद में पूरे शहर में इसका विस्तार किया जाएगा।
राजबाड़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन पर सख्ती, अवैध बस स्टैंड्स पर कार्रवाई
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राजबाड़ा जैसे अति संवेदनशील और ट्रैफिक-जाम प्रभावित क्षेत्रों में ई-रिक्शा संचालन पर लगे प्रतिबंध का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे बस स्टैंड्स के खिलाफ 7 दिनों के भीतर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी और ऐसी बसों को चिन्हित वैकल्पिक स्थलों पर स्थानांतरित किया जाएगा।
बिना अनुमति स्पीड ब्रेकर बनाने पर संबंधित इंजीनियर के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
सभी निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी स्थान पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं किया जाए। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित इंजीनियर पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उसके देयकों के भुगतान को वित्तीय अनियमितता माना जाएगा।
चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की सक्रिय उपस्थिति अनिवार्य, ‘ब्लैक स्पॉट्स’ पर होंगे सुधार
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रमुख चौराहे पर ट्रैफिक जवानों की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके। साथ ही शहर में चिन्हित ‘ब्लैक स्पॉट्स’ पर जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्य प्रारंभ किए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके।
तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर जोर, विशेषज्ञों की सहायता लेने के निर्देश
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यातायात प्रणाली को अधिक वैज्ञानिक और कुशल बनाने के लिए नगर निगम, स्मार्ट सिटी और अन्य संबंधित एजेंसियों को तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता लेकर आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यातायात संसाधनों को बढ़ाने और सुधारने के लिए अतिरिक्त बजट और मानव संसाधनों की व्यवस्था करने की बात भी कही गई।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:29 PM (IST)