
अवैध गुमटी हटाने की मांग के बाद बीजेपी पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी
भोपाल, 26 जुलाई 2025 —
भोपाल नगर निगम के वार्ड-48 से बीजेपी पार्षद अरविंद कुमार वर्मा को अवैध गुमटियों के खिलाफ आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पार्षद वर्मा ने चूनाभट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने राहुल मीणा नामक व्यक्ति पर मोबाइल फोन के जरिए धमकाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
धमकी के पीछे अवैध गुमटी हटाने की कार्रवाई
पार्षद अरविंद वर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में नगर निगम परिषद की बैठक में शाहपुरा लेक के पास स्थित अवैध गुमटियों और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। बैठक में उन्होंने कैम्पियन स्कूल के सामने अवैध निर्माण हटाने की मांग की थी। इसके बाद नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आयुक्त हरेंद्र नारायण को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसी मुद्दे के बाद राहुल मीणा नामक व्यक्ति ने पार्षद को फोन पर धमकी दी। वर्मा के मुताबिक, “राहुल पहले भी सितंबर 2024 में मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला कर चुका है। वह 1100 क्वार्टर के एक सरकारी मकान पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए है। अब मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरा है, घर से निकलने में भी डर लगता है।”
दो साल पहले भी हुई थी कार्रवाई
पार्षद ने बताया कि राहुल द्वारा जिन अवैध गुमटियों को लेकर धमकी दी गई है, उन पर दो साल पहले भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण को लेकर आवाज उठाना अब जान के खतरे जैसा हो गया है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने पार्षद की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पार्षद वर्मा ने पुलिस प्रशासन से उनके और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उधर, नगर निगम प्रशासन ने भी इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है और आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:20 PM (IST)