
इंदौर में क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता: 2.475 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे के नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद
इंदौर, 26 जुलाई 2025।
इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के बढ़ते खतरे पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने शुक्रवार रात एमआर-4 क्षेत्र के पास दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली, जहां उनके पास से 2.475 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिशान खान (उम्र 20 वर्ष) और रेहान खान (उम्र 19 वर्ष), दोनों निवासी धार जिले, के रूप में हुई है। ये आरोपी सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर इंदौर जैसे बड़े शहर में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि वे नशे के आदी युवाओं और ग्राहकों को गांजा बेचने का काम करते थे।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को एमआर-4 क्षेत्र के पास बाइक पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया था। तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अवैध तरीके से गांजा लाकर शहर में डीलरों और सीधे नशेड़ियों को सप्लाई करते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि यह कोई छोटा-मोटा नेटवर्क नहीं है, बल्कि इसके तार शहर के कई हिस्सों और संभवतः अन्य जिलों तक भी फैले हो सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इन आरोपियों से गहन पूछताछ के जरिए उन लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है जो इस अवैध तस्करी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं। पुलिस जल्द ही नेटवर्क से जुड़ी और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।
इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई को शहर में नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं भी मादक पदार्थों की बिक्री या तस्करी की सूचना हो तो पुलिस को अवश्य सूचित करें, ताकि ऐसे नेटवर्क पर कड़ा प्रहार किया जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:12 PM (IST)