
इंदौर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, नगर निगम की टीमें राहत कार्य में जुटीं
इंदौर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। शुक्रवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार को भी लगातार जारी रहा। सुबह से ही शहर के कई इलाकों में तेज और मूसलाधार बारिश देखी गई, जिससे सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। भारी बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया है और आम जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है।
तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। जलभराव की सूचना मिलते ही नगर निगम की आपदा प्रबंधन टीम तुरंत हरकत में आई और संबंधित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया। निगम की क्विक रिस्पॉन्स टीम लगातार सक्रिय है और कंट्रोल रूम से मिल रही सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई कर रही है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वयं बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत नगर निगम कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि समय पर मदद की जा सके।
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जुलाई महीने के अंत में इस तरह की झमाझम बारिश पहली बार देखने को मिली है, जिससे शहरवासी एक ओर राहत महसूस कर रहे हैं तो दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नगर निगम की टीमें लगातार फील्ड पर बनी हुई हैं ताकि बारिश से प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:43 AM (IST)