
इंदौर: बीएसएफ परिसर में हुआ पौधारोपण, वेदांश स्कूल के बच्चों ने बढ़ाया उत्साह
इंदौर।
केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय, बीएसएफ इंदौर परिसर में दिनांक 24 जुलाई 2025 को विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के कार्मिकों के साथ-साथ वेदांश इंटरनेशनल स्कूल, सुपर कॉरिडोर रोड, इंदौर के नन्हे बच्चे भी शामिल हुए।
बच्चों ने दिखाया पर्यावरण बचाने का उत्साह
पौधारोपण के दौरान बच्चों में उत्साह देखने लायक था। बच्चों ने पौधों को लगाते समय उनके संरक्षण का संकल्प लिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। बीएसएफ के अधिकारियों और स्कूल शिक्षकों ने बच्चों को पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी भी दी।
बीएसएफ के अधिकारियों ने दिया संदेश
कार्यक्रम में उपस्थित बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का काम नहीं, बल्कि उनके संरक्षण और देखभाल की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।
पौधारोपण का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिसर में हरियाली बढ़ाना, पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम को जागृत करना था। इस दौरान परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:15 PM (IST)