
इंदौर प्रेस क्लब के बाहर धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हंगामा, पुलिस ने दोनों पक्षों को किया अलग
इंदौर में आज प्रेस क्लब के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब धर्मांतरण के आरोप और राजनीतिक दबाव की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। यह प्रेस वार्ता देवास जिले के बरोठा के पास जंगल में रह रहे लोगों की समाजसेवा से जुड़े मामले में आयोजित की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठनों ने समाजसेवी सौरभ बनर्जी पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है, वहीं सौरभ बनर्जी और उनके साथियों ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि उन पर राजनीतिक दबाव के कारण झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। सौरभ बनर्जी ने कहा,
“हम जंगल और आसपास रहने वाले गरीब और पीड़ित लोगों की सेवा करते हैं। सेवा के कार्य को धर्मांतरण से जोड़कर राजनीति की जा रही है।”
दूसरी ओर, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अविनाश कौशल ने कहा कि सेवा के नाम पर गरीब परिवारों और बच्चों का माइंडवॉश कर धर्म बदलवाया जा रहा है, जो हिंदू समाज के लिए खतरा है। उनका आरोप है कि जंगल में रहने वाली एक बच्ची को भी प्रभावित कर अपने साथ रखा गया है।
हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और प्राप्त तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला देवास के बरोठा के जंगल में समाजसेवा और धर्मांतरण के आरोपों के बीच फंसा हुआ है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और किसके दावे सही साबित होते हैं।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:01 AM (IST)