10 October 2025
इंदौर: चाकू से हमला कर नाबालिग की हत्या, पुरानी रंजिश में लिया बदला

इंदौर: चाकू से हमला कर नाबालिग की हत्या, पुरानी रंजिश में लिया बदला

इंदौर।

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में चाकू से हमले में घायल 16 वर्षीय नाबालिग की गुरुवार सुबह मौत हो गई। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने रात में घर लौट रहे नाबालिग पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना मारुति नगर की है, जहां गणेश (16) पुत्र अभय सिंह नायक पर बुधवार रात अभिषेक डाबर और उसके नाबालिग साथी ने चाकू से हमला किया। पहले उसे जिला अस्पताल और फिर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह 10 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

8 दिन पुरानी रंजिश में किया हमला

जानकारी के अनुसार, करीब आठ दिन पहले गणेश ने किसी विवाद में आरोपियों की बेल्ट से पिटाई कर दी थी। इसी रंजिश में आरोपियों ने बदला लेने के लिए गणेश पर हमला किया। घटना के वक्त गणेश कोल्ड ड्रिंक बनाने की एक फैक्ट्री में काम कर ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में घेरकर उस पर चाकू से वार कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाले आरोपी उसी इलाके के रहने वाले हैं और कोई काम नहीं करते। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी पुरानी रंजिश में हमले का मौका तलाश रहे थे और बुधवार रात मौका पाकर हमला कर दिया।

पिता की पहले ही हो चुकी मौत

गणेश के परिवार में उसके तीन बड़े भाई हैं, जबकि उसके पिता की करीब 10 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। घटना के बाद चंदन नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुधवार रात ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।