
इंदौर में महिलाओं ने एसआई को पीटा, पोल से बांधने की कोशिश की
महिला के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया; चार लोगों पर हत्या के प्रयास का केस
इंदौर। खजराना क्षेत्र के खेड़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब स्थानीय महिलाओं ने एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को सरेआम डंडों से पीट दिया। यह घटना सुबह करीब छह बजे की है। बताया जा रहा है कि एसआई सुरेश बुनकर एक महिला के घर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। नाराज लोगों ने उसे बिजली के पोल से बांधने और कपड़े उतारने की भी कोशिश की।
क्या है पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी राम सनेही मिश्रा के अनुसार, एसआई सुरेश बुनकर बीते दो महीनों से एक विवाहित महिला के संपर्क में था, जिसके वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं थे। गुरुवार तड़के जब सुरेश उस महिला के घर पहुंचा, तो परिजनों और पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुरेश उस वक्त नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था। इसी से नाराज होकर भीड़ ने उसकी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। उसे पोल से बांधने की कोशिश की गई और कपड़े उतारने की धमकी दी गई।
पुलिस को बुलाना पड़ा अतिरिक्त बल
घटना की सूचना मिलने के बाद खजराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ की उग्रता को देखते हुए शुरुआत में पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और काफी प्रयासों के बाद एसआई को भीड़ से छुड़ाया गया।





कई पर मामला दर्ज, कुछ महिलाएं हिरासत में
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी का बयान
“एक पुलिसकर्मी के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसआई सुरेश बुनकर के आचरण की भी विभागीय जांच की जा रही है।”
राम सनेही मिश्रा, एडिशनल डीसीपी, इंदौर
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:02 AM (IST)