10 October 2025
नियुक्ति न मिलने से नाराज़ अनुबंधित नर्सिंग छात्राएं बैठीं धरने पर

नियुक्ति न मिलने से नाराज़ अनुबंधित नर्सिंग छात्राएं बैठीं धरने पर

इंदौर। इंदौर में नियुक्ति पत्रों में हो रही देरी के विरोध में नर्सिंग छात्राओं ने एमवाय मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता कार्यालय के बाहर धरना दिया। माता गौ स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध नर्सिंग कॉलेज की 2022-23 बैच की छात्राएं दोपहर 12 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से बैठ गईं और जल्द नियुक्ति की मांग की।

छात्राओं ने बताया कि उन्होंने बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और शासन ने उन्हें ₹5200-20200 + 2800 ग्रेड पे पर स्टाफ नर्स पद पर नियुक्ति देने का वादा किया था। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी उन्हें न तो नियुक्ति पत्र मिला और न ही कोई स्पष्ट जवाब दिया गया।

छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में अधिष्ठाता, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। रोजगार की अनिश्चितता और भविष्य की चिंता के बीच अब उन्हें धरने का रास्ता अपनाना पड़ा।

धरने के दौरान छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर बैठीं, जिन पर लिखा था:

“हमें हमारा हक दो”
“नर्सिंग छात्राएं 2 साल से इंतजार कर रही हैं”
“वादा निभाओ, नियुक्ति दिलाओ”

छात्राओं ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि यदि जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगी। उन्होंने शासन से मांग की कि जल्द नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें उनके करियर की नई शुरुआत का अवसर दिया जाए।

अधिकारियों का पक्ष: एमवाय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि मामला शासन स्तर पर लंबित है और इस संबंध में तेजी से कार्रवाई करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।