09 October 2025
शहर के पॉश इलाके में खुलेआम शराबखोरी, पुलिस बेखबर!

शहर के पॉश इलाके में खुलेआम शराबखोरी, पुलिस बेखबर!

इंदौर। विजयनगर क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 का मुख्य मार्ग इन दिनों खुलेआम शराबखोरी का अड्डा बनता जा रहा है। रोजाना शाम होते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। लोग फुटपाथ पर अखबार बिछाकर बेधड़क शराब पीते हैं और पूरी रात मौज-मस्ती चलती है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विजयनगर थाना इस स्थान से केवल डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन पुलिस की उपस्थिति का यहां कोई असर नहीं दिखता। ऐसा प्रतीत होता है मानो पुलिस को इस इलाके में सिर्फ नाकाबंदी और चालानी कार्रवाई में ही रुचि हो।

जहां एक ओर पुलिस रोज़ रात “ड्रिंक एंड ड्राइव” के नाम पर चालान काटने में व्यस्त रहती है, वहीं दूसरी ओर उन्हीं की नाक के नीचे फुटपाथ पर ही बैठकर शराबखोरी करने वाले बेखौफ घूम रहे हैं। यह स्थिति न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और शांति के लिए भी गंभीर खतरा है।

अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या वाकई इंदौर पुलिस को इन गतिविधियों की जानकारी नहीं है? या फिर शराबियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे कानून की परवाह किए बिना सड़क किनारे ही शराब पीने लगे हैं?स्थानीय नागरिकों ने इस बढ़ती समस्या को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि शहर की गरिमा और सुरक्षा को बनाए रखा जा सके।