10 October 2025
गणेश चतुर्थी पर इंदौर प्रशासन सख्त, पीओपी मूर्तियों पर रहेगा प्रतिबंध

गणेश चतुर्थी पर इंदौर प्रशासन सख्त, पीओपी मूर्तियों पर रहेगा प्रतिबंध

इंदौर। 23 जुलाई 2025

गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक आते ही इंदौर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार त्योहार के दौरान पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) से बनी गणेश मूर्तियों पर सख्त प्रतिबंध लागू रहेगा। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि इस बार पीओपी की मूर्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और इनके निर्माण व बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी।

कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि शहर में कहीं भी पीओपी की मूर्तियां न बनें और न ही बिकें। इस दिशा में प्रशासन जल्द ही एडीएम स्तर पर मूर्ति कलाकारों और विक्रेताओं की बैठक बुलाएगा। इस बैठक में उन्हें पीओपी मूर्तियों पर लगे प्रतिबंध के कारण और नियमों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही उन्हें मिट्टी या पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से मूर्तियां बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

प्रशासन का कहना है कि पीओपी से बनी मूर्तियां पर्यावरण के लिए नुकसानदायक होती हैं और इनसे नदी व तालाबों का पानी प्रदूषित होता है। इसलिए इस बार गणेश चतुर्थी पर केवल मिट्टी या ईको-फ्रेंडली सामग्री से बनी मूर्तियों के उपयोग को ही अनुमति दी जाएगी।

प्रशासन जल्द ही इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करेगा, जिसके तहत पीओपी मूर्तियां बनाने, बेचने और खरीदने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम और पुलिस विभाग को भी इस संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि शहर में नियमों का पालन हो सके।

इंदौर प्रशासन ने शहरवासियों से भी अपील की है कि इस गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण के संरक्षण में सहयोग करते हुए मिट्टी से बनी मूर्तियों का ही उपयोग करें और स्वच्छता व जल स्रोतों को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाएं।