
इंदौर: करोड़ों का सोना लेकर फरार हुआ व्यापारी का ड्राइवर, 12 दिन बाद दर्ज कराई गई शिकायत
इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में करोड़ों की सोने की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेंद्र भाई का ड्राइवर मसरू रबारी उनकी कार से करीब 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। चोरी हुए सोने की कीमत लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
व्यापारी ने घटना के 12 दिन बाद मंगलवार को क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ मामला:
धर्मेंद्र भाई की अहमदाबाद में “अंकित गोल्ड ज्वेलरी” नाम से दुकान है। 8 जुलाई को उनके कर्मचारी सौरभ और ड्राइवर मसरू रबारी अहमदाबाद से इंदौर जेवर दिखाने आए थे। रास्ते में लुनावाड़ा और संतरामपुर में व्यापारियों को माल दिखाने के बाद झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे। यहां गंगवाल बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरने का निर्णय लिया गया।
कीमती जेवरात कार में रखे थे, इसलिए ड्राइवर को कार के पास रुकने के लिए कहा गया। इस दौरान कर्मचारी सौरभ शेविंग के लिए गया, लेकिन जब वह वापस लौटा तो ड्राइवर मसरू रबारी कार और सोने समेत गायब था। तभी से उसका मोबाइल बंद आ रहा है।
व्यापारी ने 12 दिनों तक अपने स्तर पर ड्राइवर को तलाशा, लेकिन जब वह नहीं मिला तो मंगलवार को क्राइम ब्रांच में शिकायत दी।
क्राइम ब्रांच को मिले सुराग, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और ड्राइवर के फोटो के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने गुजरात में भी टीम भेजकर ड्राइवर और चोरी हुए सोने की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना ने इंदौर के व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस ड्राइवर की पूरी कुंडली खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर करोड़ों के चोरी हुए सोने को बरामद किया जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:33 AM (IST)