
इंदौर : द्वारिकापुरी में मकान पर छापा, सेक्स रैकेट का खुलासा, कई महिलाएं-पुरुष गिरफ्तार
इंदौर। शहर में बढ़ते अनैतिक कार्यों के खिलाफ कार्रवाई के तहत हिंदू संगठनों ने द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में संचालित एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। बताया गया है कि यह रैकेट एक मकान में लंबे समय से संचालित हो रहा था, जिसकी शिकायत आसपास के लोगों और हिंदू संगठनों को मिल रही थी।
बजरंग दल के पप्पू कोचले, अनिल पाटिल, राजेश राठौड़, हेमंत शर्मा, दीपक कोठे और तन्नु शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मकान में छापा मारा। इस दौरान मौके से 4-5 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में रीवा का रहने वाला शाहरुख नामक युवक भी शामिल है, जो कथित रूप से इस रैकेट के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
छापे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद द्वारिकापुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस अब मकान मालिक, दलाल और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस मकान में यह अनैतिक गतिविधियां कब से संचालित हो रही थीं और इसमें और कौन-कौन शामिल है।
पुलिस का कहना है कि मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर कॉल डिटेल निकाली जाएगी ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
स्थानीय निवासियों ने हिंदू संगठनों और पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि रिहायशी इलाकों में इस तरह की गतिविधियां बच्चों और समाज के लिए खतरनाक हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:58 AM (IST)