09 October 2025
इंदौर: पान दुकान पर खड़े युवक पर बदमाशों का हमला, अस्पताल में भर्ती

इंदौर: पान दुकान पर खड़े युवक पर बदमाशों का हमला, अस्पताल में भर्ती

इंदौर। शहर में लगातार मारपीट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है, जहां पान की दुकान पर खड़े एक युवक पर 4-5 बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात युवक पान की दुकान पर खड़ा था, तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उससे गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते बदमाशों ने युवक पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। युवक के गिरने के बाद भी आरोपियों ने मारपीट जारी रखी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलाके में सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। शहर में लगातार बढ़ रही मारपीट की घटनाओं से नागरिकों में डर का माहौल है और लोग पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।