
हाईकोर्ट में आज इंदौर की ट्रैफिक अव्यवस्था पर सुनवाई, बायपास के गड्ढों पर होगी बहस
इंदौर। शहर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और बायपास की बदहाल स्थिति को लेकर आज मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होगी। जनहित याचिकाओं में बीआरटीएस में निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक, ई-रिक्शा से हो रही अव्यवस्था, अवैध पार्किंग, बायपास की जर्जर स्थिति और आए दिन लगने वाले जाम जैसी समस्याओं पर विस्तृत बहस होगी।
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में मेयर पुष्यमित्र भार्गव को न्यायमित्र (एमिकस क्यूरी) नियुक्त किया है, ताकि वे यातायात प्रबंधन और शहर में नागरिक सुविधाओं की वास्तविक स्थिति पर तथ्यात्मक और निष्पक्ष सुझाव प्रस्तुत कर सकें। मेयर आज खुद हाईकोर्ट में उपस्थित रहकर अदालत के समक्ष अपना पक्ष और सुझाव रखेंगे।
बायपास सुधारने के वादे हुए, लेकिन हालात जस के तस
एनएचएआई ने कई बार हाईकोर्ट में हलफनामा देकर बायपास की मरम्मत समय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन वास्तविकता में काम नहीं हो सका। बायपास के कई पुलों और हिस्सों पर गहरे गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं। अधिकांश हिस्सों में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। सर्विस रोड जगह-जगह से टूट चुकी हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।
शहर की प्रमुख सड़कों पर भी महीनों से खुदाई चल रही है, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ी है और जगह-जगह लंबा जाम लग रहा है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस चालान काटने में व्यस्त रहती है, जिससे ट्रैफिक मैनेजमेंट में लापरवाही दिख रही है। इसके अलावा, निजी बस संचालकों द्वारा अवैध बस स्टैंड बनाकर बसों की अव्यवस्थित पार्किंग से भी जाम की समस्या गंभीर हो गई है।
जनहित को ध्यान में रखते हुए होगा निर्णय
हाईकोर्ट ने न्यायमित्र नियुक्त करने का निर्णय यातायात व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि भविष्य की योजनाओं में व्यावहारिक और स्थायी समाधान निकाला जा सके। सुनवाई के दौरान अदालत बायपास सुधार, ट्रैफिक कंट्रोल, अवैध पार्किंग हटाने और ई-रिक्शा के संचालन पर नियम तय करने जैसे मुद्दों पर प्रशासन और एनएचएआई से जवाब तलब कर सकती है।
शहर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या और वाहनों की संख्या के चलते ट्रैफिक प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में हाईकोर्ट की यह सुनवाई शहरवासियों के लिए राहत ला सकती है और यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:45 AM (IST)