09 October 2025
बारिश ने दी राहत, इंदौर में 7 इंच से ज्यादा पानी गिरा, आज फिर बादल छाने के संकेत

बारिश ने दी राहत, इंदौर में 7 इंच से ज्यादा पानी गिरा, आज फिर बादल छाने के संकेत

इंदौर।
सोमवार को हुई पौन इंच बारिश ने शहर को उमस से राहत दी, लेकिन जुलाई का बारिश का कोटा पूरा होने में अभी भी 8 इंच पानी और गिरना बाकी है। सोमवार को हुई बारिश को मिलाकर अब तक इस सीजन में 7.3 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने आज भी इंदौर में बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार सुबह से ही शहर में बादल और धूप का खेल जारी है।

सोमवार सुबह आसमान साफ था, दोपहर 2 बजे तक तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। ढाई बजे के बाद पूर्वी रिंग रोड से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। रीगल चौराहे पर दोपहर 3 से 5 बजे के बीच डेढ़ इंच बारिश हुई, जिसमें से 1 इंच बारिश एक घंटे में ही दर्ज की गई। हालांकि, अधिकृत आंकड़ा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र का माना जाता है।

24 जुलाई से एक्टिव होगा नया सिस्टम, सूखे दिनों की होगी भरपाई
मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि 24 जुलाई से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। अगर यह सिस्टम मालवा से होकर गुजरा, तो सूखे दिनों की भरपाई हो जाएगी। सोमवार की बारिश भी इसी सक्रियता का संकेत है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में भी नया लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा।

बारिश के बाद तापमान में गिरावट, कई इलाकों में जलभराव
सोमवार दोपहर 2:30 बजे तक अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया था, जो बारिश के बाद गिरकर 25.4 डिग्री तक पहुंच गया। बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनियों और मुख्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। नगर निगम की ओर से ड्रेनेज और पानी की लाइन डालने के लिए खोदी गई गलियां और सड़कें कीचड़ से सन गईं, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मधुमिलन चौराहा, एरोड्रम रोड, जीपीओ चौराहा, तीन इमली और 60 फीट रोड समेत कई इलाकों में पानी भर गया। नगर निगमायुक्त शिवम् वर्मा ने जलभराव की शिकायतें मिलने पर टीमों को मौके पर भेजकर जल निकासी कराने के निर्देश दिए।

अब तक जुलाई में बारिश का हाल
इस बार जुलाई में इंदौर में अब तक 7.3 इंच बारिश दर्ज हुई है, जबकि सामान्य तौर पर जुलाई में औसतन 15 इंच बारिश दर्ज की जाती है। ऐसे में जुलाई का कोटा पूरा होने के लिए अब भी 8 इंच बारिश की जरूरत है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है, जिससे शहर में मानसून की सक्रियता बनी रहने की उम्मीद है।