09 October 2025
ट्रेन में BJP नेता की मां की अस्थियों की थैली लेकर भाग रहा था चोर, यात्रियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

ट्रेन में BJP नेता की मां की अस्थियों की थैली लेकर भाग रहा था चोर, यात्रियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इंदौर/आगरा।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा क्षेत्र एक में रहने वाले भाजपा नेता और विधानसभा मीडिया प्रभारी रह चुके देवेंद्र ईरानी अपनी दिवंगत मां की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन करने के लिए ऋषिकेश एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक चोर उनकी मां की अस्थियों की थैली चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, देर रात ट्रेन में देवेंद्र ईरानी सो रहे थे, तभी ग्वालियर निवासी सोनू नाम का युवक ट्रेन में घुसा और अस्थियों की थैली चोरी कर भागने लगा। लेकिन उसी दौरान भाजपा नेता की नींद खुल गई और उन्होंने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। शोर सुनकर अन्य यात्री भी जाग गए और उन्होंने भी चोर की पकड़ मजबूत कर दी।

जांच में सामने आया कि चोर सोनू ने ट्रेन में कई अन्य यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान भी चोरी किया था, जो उसके पास से बरामद हुए। पकड़े जाने के बाद आगरा स्टेशन पर भाजपा नेता देवेंद्र ईरानी ने चोर को आगरा जीआरपी के हवाले कर दिया।

भाजपा नेता ने बताया कि उनकी मां का देहांत करीब 2-3 साल पहले हुआ था। हिन्दू परंपरा के अनुसार गंगा में अस्थियों का विसर्जन करने के लिए वह परिवार के साथ हरिद्वार जा रहे थे। अस्थियों को एक डिब्बे में रखा गया था, जिसे चोर ने कीमती सामान समझकर चुराने का प्रयास किया।

फिलहाल आगरा जीआरपी ने आरोपी सोनू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में ट्रेन में यात्रियों की जागरूकता और तत्परता से एक बड़ा नुकसान होने से टल गया।