09 October 2025
बेटियों को अच्छे संस्कार दें, लव जिहाद से सावधान रहें: इंदौर में बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

बेटियों को अच्छे संस्कार दें, लव जिहाद से सावधान रहें: इंदौर में बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। शनिवार को इंदौर में ओपन जिम के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय ने मंच से महिला सुरक्षा, लव जिहाद और परिवार में संस्कार जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर समाज के खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। कुछ लोग हिंदू नाम रखकर हमारी बेटियों से दोस्ती करते हैं और फिर उन्हें गुमराह कर उनका जीवन बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार दें और यह सिखाएं कि यदि किसी से दोस्ती करनी है तो पहले उसके परिवार और माता-पिता के बारे में जानकारी जरूर कर लें।

उन्होंने कहा कि बेटियों को रामचरितमानस और धार्मिक ग्रंथ पढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे सही दिशा में आगे बढ़ सकें और किसी बहकावे में न आएं।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने हाल ही में चर्चित सोनम रघुवंशी के विवादित मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “उसके माता-पिता की इसमें कोई गलती नहीं है, लेकिन उसके कृत्य की वजह से आज उनके माता-पिता समाज में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दिए जाएं ताकि वे समाज में गलत कदम न उठाएं।”

इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के मोटापे को लेकर भी मंत्री विजयवर्गीय ने हंसते हुए कहा कि “सुमित मिश्रा को देखकर लगता है कि उन्हें इस ओपन जिम की सबसे ज्यादा जरूरत है।” इस पर वहां मौजूद लोगों ने ठहाके लगाए।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर पहले भी कई बार चर्चा में रह चुके हैं। उनके इस ताजा बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेर सकती है।