
चलती इंटरसिटी बस में भीषण आग, आठ घायल, ड्राइवर और महिला की हालत नाज़ुक
पीथमपुर, 20 जुलाई 2025।
शनिवार को इंदौर-पुणे जा रही एक इंटरसिटी ट्रैवल्स की बस में चलती बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। यह घटना एबी रोड नेशनल हाईवे पर किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टीही के पास हुई। हादसे में आठ से अधिक यात्री झुलसकर घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला यात्री और बस चालक की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
टक्कर के बाद बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस ग्राम टीही के पास पहुंची, यात्रियों ने तेज़ झटका महसूस किया। बताया जा रहा है कि बस की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई, जिससे बस के आगे के हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते बस में धुआं भर गया और कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
यात्रियों ने दौड़कर बचाई जान, कई यात्री झुलसे
धुआं और आग की लपटें उठती देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। इसी दौरान कुछ यात्री आग की चपेट में आने से झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर चीख-पुकार मच गई थी और कई यात्रियों के सामान भी जलकर खाक हो गए।
दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, बस जलकर खाक
घटना की सूचना मिलते ही इंदौर और पीथमपुर से दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन बस को बचाया नहीं जा सका।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में घायल सभी यात्रियों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से पीथमपुर और इंदौर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल महिला और बस चालक को इंदौर रेफर किया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
किशनगंज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बस मालिक और ट्रक चालक से संपर्क कर घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तेज़ रफ्तार और ओवरटेक के प्रयास में बस ट्रक से टकराई थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम और प्रशासन अलर्ट
हादसे के बाद प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने और बस संचालकों को नियमित जांच कर वाहन संचालन करने के निर्देश दिए हैं। इंदौर कलेक्टर ने भी बसों की जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:17 AM (IST)